मेला क्षेत्र में अवशेष अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाए- अभिषेक आनंद
चित्रकूट ब्यूरो शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज भाद्रपद की अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई निरीक्षक के के शुक्ला को निर्देश दिए की जो परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण हटाया गया है तो तत्काल मलवा मेला से पूर्व हटाकर साफ सफाई कराई जाए जहां पर पत्थर टूटे हैं वहां पर पत्थर भी बदलवा जाए एवं जो विद्युत वायर है उसको भी चेक करा लिया जाए,उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री हरि शंकर सिंह को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग में जहां पर मलवा हटा दिया गया है वहां पर तत्काल तार फेंसिंग कराएं ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो, जिलाधिकारी में उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला में वाहन पार्किंग के लिए जहां पर बनाए गए हैं वहां का निरीक्षण कर ले जो व्यवस्थाएं न हो उन्हें अभी से सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें तथा लक्ष्मण पहाड़ी के पीछे से उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड जो वन विभाग की जमीन है उसका भी निरीक्षण कर अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण अभी शेष है उसको भी तत्काल हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।