श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य मे गौमाताओं को गुड़ व खिचड़ी खिलाने का सौभाग्य प्राप्त

बांदा-आज जिला अध्यक्ष मा० महेश प्रजापति जी के आदेश के अनुपालन में विकास खंड कमासिन की ग्रामपंचायत कुचौली में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य मे सचिव संजय द्विवेदी, व ग्राम प्रधान शेषनारायण शुक्ल के साथ गौमाताओं को गुड़ व खिचड़ी खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial