आँगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करें – सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय
1 min read

आँगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करें – सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय

ललितपुर। विगत दिवस विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय ने निर्देश दिये कि समस्त 1124 आँगनवाड़ी केन्द्रों के 18 इण्डिकेटर्स के आधार पर कायाकल्प हेतु बेसलाइन जियो टैग सर्वे के कार्य को पूर्ण किया जाये। जनपद की समस्त 07 बाल विकास परियोजनाओं से चयनित 01-01 आँगनवाड़ी केन्द्र कुल-07 आँगनवाड़ी केन्द्रों (आ0बा0के0- खिरिया लटकन्जू-महरौनी, आ0बा0के0-बम्हौरीखडे़त-बार, आ0बा0के0-देवगढ़-बिरधा, आ0बा0के0-मड़ावरा-8-मड़ावरा, आ0बा0के0-बोलाई-तालबेहट, आ0बा0के0-रसोई-जखौरा, आ0बा0के0-रैदासपुरा-शहर) को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किये जाने हेतु 18 इण्डिकेटर्स पर दिनांक-25 सितंबर 2023 तक संतृप्त करते हुये कायाकल्पित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर-2023 के सफल आयोजन हेतु पोषण अभियान में सम्मिलित कन्वर्जेन्स विभागों यथा-आई0सी0डी0एस0, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, खाद्य एवं रशद, पूर्ति, कृषि, उद्यान आदि को गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार कार्य करने एवं पोषण अभियान डैसबोर्ड पर की गयी गतिविधियों की प्रतिदिन ऑनलाइन फीडिंग करने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त स्वतः रोजगार, एसआरएलएम को जनपद में स्थापित टी0एच0आर0 यूनिट से निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 द्वारा जारी डी0आई0 केे अनुुसार प्रतिमाह रेसिपी बेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति समय से ऑननबाड़ी केंद्रों पर किये जाने के निर्देश दिये गये। सम्भव अभियान अन्तर्गत बाल विकास परियोजनाओं में सेक्टर स्तर पर एएनएम, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा (।।।) की संयुक्त बैठकें आयोजित करने एवं स्वास्थ्य एंव पोषण से सम्बन्धित डाटा को आपस में साझा करने के निर्देश दिये गये।
वीएचएसएनडी सत्रों पर पोषण ट्रैकर एप पर चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों का स्वास्थ्य जांच एवं प्रबन्धन किया जाये तथा उन्हें ई-कवच पोर्टल पर शतप्रतिशत पंजीकरण किया जाये। चिकित्सीय जटिलता वाले सैम श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर सन्दर्भित करने तथा उनका उपचार कराने के निर्देश दिये गये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय को निर्देश दिये गये कि चिन्हित 74 आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर वाह्य विद्युत संयोजन के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करायें। 47 आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू0पी0 सिडको) द्वारा सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। बाल विकास परियोजना अधिकारी, कार्यालय तालबेहट भवन निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था (यू0पी0पी0सी0एल) को कार्यालय भवन निर्माण कार्य को दिनांक 25.09.2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। आँगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करने के निर्देश दिये गये। पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लम्बाई/ऊॅचाई एवं वजन सम्बन्धी डाटा, लाभार्थियों को टीएचआर वितरण, गृह भ्रमण आदि से सम्बन्धित शत प्रतिशत डाटा को नियमित रूप से फीड किये जाने एवं बाल पिटारा एप पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति एवं मूल्यांकन नियमित रूप से करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० इम्तियाज़ अहमद, उपायुक्त मनरेगा रवीन्द्रवीर यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय/ ब्लॉक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

One thought on “आँगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त लाभार्थियों को नियमित रूप से अनुपूरक पुष्टाहार वितरण करें – सीडीओ कमला कान्त पाण्डेय

  1. Wow, fantastic blog format! How long have you been running a blog for?
    you made blogging glance easy. The whole look of your
    site is magnificent, let alone the content material! You can see similar
    here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *