सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने दो दिनों में स्कूली वाहनों का किया निरीक्षण
ललितपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के पत्र के निर्देशों के क्रम स्कूली वाहनों के विरूद्व 4 सितंबर से 06 सितंबर तक स्कूली वाहनों में क्षमता से ज्यादा छात्रों/छात्राओं को लाया/ ले जाने, स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक छात्र/छात्राओं को बैठाना व वाहनों की फिटनेस समाप्त होना पाया जाने पर विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मो0 कय्यूम सहायक ने स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने के विरूद्व दिनांक 04 सितंबर से 06 सितंबर तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 83 स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इस जांच पड़ताल के दौरान 12 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त पायी गयी। इसके साथ ही 06 स्कूली वाहने मानक के अनुरूप नही पाए गए और 03 स्कूली वाहने ओवरलोड पाये गए, जिम क्षमता से अधिक विद्यार्थी भरे हुए थे। ऐसे स्कूली वाहनों पर कुल 29 चालान व 10 वाहनो को थानों में निरूद्व की कार्यवाही की गयी। उक्त स्कूली वाहनों से 1लाख 62 हजार रू0 प्रशमन शुल्क की प्राप्ति की गयी।