ग्राम पंचायत उपचुनाव में 84,09 प्रतिशत हुआ मतदान, ब्लॉक मुख्यालय पर 8 सितंबर को होगी मतगणना
गुरसरांय (झांसी)। 6 सितंबर बुधवार को विकासखण्ड गुरसरांय के अंतर्गत ग्राम लुहरगांव में प्रधान का बीमारी के चलते निधन हो जाने पर रिक्त पड़ी ग्राम पंचायत प्रधान पद के उप चुनाव मैं भारी सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की मौजूदगी में मतदान कराया गया मतदाताओं ने आज सुबह से वोट डालने के लिए लाइन में खड़े रहे शाम 5:00 बजे तक कुल 84,09, प्रतिशत मतदान हुआ, ग्राम लुहरगांव एवं खिरिया मिलकर एक पंचायत है जिसमें कुल मिलाकर 893 वोटर हैं जिनमें से 751 वोटरों ने वोट किया ग्राम पंचायत से कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से लुहरगाव के मुरारी पटेल, काशी प्रसाद पटेल, एवं राम श्री देवी पटेल तीन प्रत्याशी रहे वही खिरिया से कुलदीप सिंह एवं गौरव दो प्रत्याशी मैदान में रहे चुनाव पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांति से संपन्न हुआ एवं मौके पर तहसीलदार टहरौली घनश्याम उपस्थित रहे बताते चलें की आज हुए प्रधान पद चुनाव की मतगणना विकासखण्ड कार्यालय गुरसरांय में 8 सितंबर को की जावेगी उधर मत पेटीओं की सुरक्षा हेतु प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं जिसको लेकर ब्लॉक मुख्यालय गुरसरांय पर सभी प्रकार की चौकस व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।