युवा शक्ति संगठन ने देश के वैज्ञानिकों के सम्मान में महाराजपुर नगर में 551 फीट की विशाल तिरंगा यात्रा निकाली

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /महाराजपुर /युवा शक्ति संगठन विगत कई वर्षों से समाज सेवा एवं राष्ट्रभक्ति से संबंधित कार्य करता आ रहा है इसी क्रम में युवा शक्ति संगठन द्वारा नगर महाराजपुर में चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग एवं सूर्य की क्षमताओं का निरीक्षण करने के लिए आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग पर देश के वैज्ञानिकों के सम्मान में 551 फीट की विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई एवं भारत माता की महा आरती नगर महाराजपुर मैं की गई यह तिरंगा यात्रा शासकीय नेहरू हाई सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, बरिया तिराहा , हनुमान टिक,खदिया मोहल्ला, होते हुए नगर भ्रमण के बाद अटल सभागार में भारत माता की महा आरती एवं राष्ट्रगान के साथ इसका समापन किया गया युवा शक्ति संगठन से मुख्य रूप से रोहित चौरसिया, अस्मिता चौरसिया, अवधेश पाल, सेवंथ चौरसिया, छोटू प्रजापति, राहुल चौरसिया, लकी चौरसिया, कृष्णा अग्रवाल, नगर वासियों में लाला वीरेंद्र सिंह चौरसिया, दयाराम चौरसिया, अशोक चौरसिया मेंटल,लाला महिपाल सिंह चौरसिया,


शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य यू सी पटेरिया,शासकीय कन्या स्कूल प्राचार्य आनंद चौरसिया, सुषमा चौरसिया, संदीप चौरसिया,अमित चौरसिया, बादल यादव आदि लोगों का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial