बांदा – आज दिनांक 5-9-2023 कमासिन 3311KVAपावर हाउस कमासिन बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर पावर हाउस कमासिन में धरना प्रदर्शन कर सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था संचालित करने के लिए अपनी मांग उठाई और विभागीय अधिकारियों के ऊपर आरोप भी लगाए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र को केवल 1 दिन लाइट मिलती है और 1 दिन नहीं मिलती यह बंद किया जाए वही पर मौके पर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पिछले वर्ष की भांति रोस्टर के हिसाब से 2 फेसिंग से चलाने की मांग उठाई मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल एवं कमासिन मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि जनता हमारे लिए सर्वोपरि है जनता की हर दुख दर्द के साथ हम खड़े हैं और वहीं पर लोहरा गांव में नया पावर हाउस बनाने के लिए जमीन चिन्हित की गई और भरोसा दिलाया विद्युत व्यवस्था की गाड़ी जो पटरी से उतर गई है उसे बहुत जल्द पटरी पर लाया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को 2फेसिंग के माध्यम से विद्युत उपलब्ध कराई जाएगी. केडी बांदा क्राइम न्यूज़ जिला संवाददाता अजय शर्मा की खास रिपोर्ट
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन