नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया
रिपोर्ट – मकबूल खान पनवाड़ी जिला महोबा
पनवाड़ी, महोबा- नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में आज शिक्षक दिवस के सुअवसर पर सेवा निवृत्र शिक्षकों, प्रवक्ताओं प्रधानाचार्यो एवम अन्य कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजितकिया गया एवम छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए सर्व प्रथम अतिथि जनों एवम प्रवन्धतंत्र ने मा सरस्वती के एवम डॉ राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके बाद अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत किया सभी का स्वागत किया इसके बाद प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने कर्मचारी वर्ग का सम्मान किया अंग वस्त्र साहित्य एवम प्रमाणपत्र के साथ सम्मान किया इसके बाद सहायक अध्यापक रामकृपाल सोनी, रमेश चन्द्र शर्मा, नाजिम सिंह धर्म पाल सिंह कृष्णपाल हरिशंकर जगदीश पटेरिया आशाराम यादव महेंद्र द्विवेदी का अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने सभी का सम्मान किया प्रवक्ता एवम पूर्व प्रधानाचार्य नाथूराम शास्त्री दुलीचन्द्र रा
Wow, fantastic blog layout! How lengthy have you been blogging for?
you make running a blog look easy. The full glance of
your website is magnificent, as well as the content!
You can see similar here ecommerce