थाना अजनर की पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का किया सफल अनावरण
थाना अजनर की पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का किया सफल अनावरण, पुत्र ही निकला हत्यारोपी अभियुक्त, अपने ही पिता की हत्या करने वाले हत्यारोपी पुत्र (अभियुक्त) को पुलिस टीम ने मय आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तारः-”
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
दिनांक 18.08.2023 को थाना अजनर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी रंगदेव पुत्र बाबूलाल राजपूत उम्र करीब 40 वर्ष की किसी ने हत्या कर दी है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा मय अपर पुलिस अधीक्षक महोबा सत्यम, क्षेत्रधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार तथा थाना अजनर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं जनपदीय फील्ड यूनिट द्वारा घटना से सम्बन्धित साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजनर में मु.अ.सं. 154/23 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण कर हत्यारोपी अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना की विवेचना के क्रम में गोपनीय जानकारी, बयान गवाहान व पूछताछ के दौरान मृतक के पुत्र जयहिन्द से कडाई से पूछताछ की गयी जिस पर उसने अपने पिता रंगदेव की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया, जिसकी निशादेही पर घटनास्थल के पास से 01 अदद कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद की गयी । हत्यारोपी पुत्र (अभियुक्त) को आज दिनांक 05.09.2023 को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।