रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा – नगर पंचायत कटेरा में स्थित गेवड़ा तालाब में मछली पालन का ठेका जो दस साल के लिए होता है पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार पांच सितम्बर को भारी गहमा गहमी के बीच अधिशाषी अधिकारी उमाकांत पटेल की मौजूदगी में ठेका नीलामी की प्रक्रिया दोपहर बाद चालू की गयी जिसमें छह प्रतिभागियों ने निर्धारित ज़मानत राशि जमा कर भाग लिया नगर पंचायत से दो लाख की बोली रखी गयी जिसके बाद बोलीदारों ने बोली लगायी लेकिन दो बोलीदार गुलाब और गनेश में कम्पटीशन हुआ और बोली बढ़ती गयी अंत में गनेश रायकवार के नाम सोलह लाख में बोली टूट गयी और उसके नाम ठेका हो गया बतादें की इसके पहले उसी तालाब का मात्र 160000 में ठेका था लेकिन खुली नीलामी बोली होने से नगर पंचायत को अच्छा खासा फायदा हो गया है
इस मौके पर पार्षदगण व सेकड़ों क़स्बाई मौजूद रहे
तालाब की हुई खुली नीलामी सोलह लाख में टूटी बोली
