राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बांदा में निर्माण किए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का स्थलीय निरीक्षण
बांदा- जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बांदा में निर्माण किए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का स्थलीय निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण किए जा रहे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए तैयार किए गए गड्ढे की अपने समकक्ष नाप करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई को दिए। उन्होंने निर्माण किए गए गड्ढे में लंबी जाली लगाए जाने के संबंध में भी निर्देशित कियाl इस रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की कुल लागत लगभग चार लाख रुपए से निर्माण कार्य कराया जा रहा है,
जिससे कि वर्षा के जल को एकत्रित कर नीचे भूजल स्तर में भेजने का कार्य किया जा सकेl जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य को निर्देश दिए की विद्यालय में अध्ययन प्राप्त कर रही बालिकाओं को वर्षा के जल को संरक्षण एवं भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाए जाने हेतु तैयार किया जा रहे हैं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए वर्ष का जल संरक्षण हेतु जागरूक करेंl जिला अधिकारी ने विद्यालय कि छात्राओं से वार्ता करते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद उनके द्वारा अपने करियर हेतु लक्ष्य निर्धारित कर बेहतर शिक्षा के लिए जागरूक किया l
इसके पश्चात उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हेतु की गई बोरिंग के कार्य का निरीक्षण किया तथा बोरिंग की गहराई का साउंड मशीन के द्वारा गहराई को चेक कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिए की रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के इस कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निर्माण करा कर पूर्ण किया जाए, जिससे कि वर्षा के दौरान भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने हेतु जल एकत्रित कर उसका संरक्षण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत क्यू आर सेंटर का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। स्कैन द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ₹5 लाख की धनराशि तक की निशुल्क चिकित्सा सहायता हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाते हैंl
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अधिशाषी अभियंता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल श्री एसएन मिश्रा उपस्थित रहेl
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन