Posted inबांदा

कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में 6 वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 का शुभारम्भ

बांदा- कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में 6 वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 का शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदया बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह मा० प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषित भारत पर आधारित है। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 तक समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में संचालित किया जाना है, जिसमें 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तन पान कराने वाली धात्री महिलाओं तथा कुपोषित बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जाने हैं। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे 100 बच्चों को सुपोषण किट एवं पालने का वितरण किया गया, जो कुपोषण से मुक्त हो चुके हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सिद्धार्थ पुत्र श्रीमती किरन, अंकुश पुत्र श्रीमती राधा, महक पुत्र श्रीमती संगीता, राधिका पुत्र श्रीमती दामिनी व अन्य बच्चों को किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री केसरी नंदन तिवारी द्वारा दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राम प्रकाश, श्री धमेन्द्र सिंह तथा सुश्री प्रियान्शी पटेल तथा समस्त मुख्य सेविकायें उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती डॉ० अर्चना भारती के द्वारा किया गया।

✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial