1 min read
रफ्तार का कहर चार पहिया बाहन और बाइक में जोरदार टक्कर
रिपोर्ट-उमाकान्त गुप्ता टहरौली
टहरौली (झाँसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम बघैरा तिगेला के पास चार पहिया बाहन ओमनी कार नम्बर- UP93BG2296 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह मौके पर ही गम्भीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली से गुरसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार ओमनी कार क्रमांक up 93 BG 2296 ने बाईक सबार युबक गढ़ीकरगांव निवासी विशाल पुत्र प्रताप घोष को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से वहीं घायल हो गया और फोरव्हीलर ओमनी कार भी पलट गई । बाईक सबार घायल हो गया जिसे डायल 108 की मदद से उपचार हेतु उपस्वास्थ्य केन्द्र बघेरा भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया ।