रिपोर्ट- कल्लू वर्मा के साथ मानवेंद्र यादव गरौठा
गरौठा झांसी।आगामी त्यौहार चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
शांति समिति की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। एवं त्यौहारो पर डी.जे.को भी सीमित आवाज में बजाने की बात कही।
इसके साथ ही त्योहारों पर धार्मिक स्थलों और कस्बा में साफ सफाई व्यवस्था सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था बिजली पानी की नियमित व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा अयूब सिद्दीकी एडवोकेट अब्बू महाराज दयाशरण रिछारिया भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लन गुप्ता, विदेश राजपूत प्रधान निमगहना, नरेश सिंह परिहार प्रधान, संजय राजा परमार, बबलू मिश्रा प्रधान रमपुरा झुनी मास्टर सुबीन खान फजल अहमद सहित बड़ी संख्या में कस्बा एवं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।