सैकड़ो किसानों ने दिया तहसील टहरौली को सूखाग्रस्त घोषित करने का ज्ञापन

रिपोर्ट-उमाकांत गुप्ता टहरौली
टहरौली झांसी तहसील प्रांगण में तहसील क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने खरीफ की वोई गई फसल मूंगफली उड़द तिल कम बारिश से सूख रही है अगर अब पानी बरस भी जाए तो फसलों की समय अवधि पूर्ण होने जा रही है जिससे फसलों को कोई फायदा नहीं होगा फसलों को सूखती देख किसान भी चिंतित होने लगे उप जिला अधिकारी को बताया कि तहसील क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां की खेती बारिश पर निर्भर है पहले तो बारिश हुई लेकिन जब फसल पकने का समय आया तो बारिश ने धोखा दे दिया पांच सूत्रीय ज्ञापन में किसानों के द्वारा कहा गया कि किसान क्रेडिट कार्ड का बीमा क्लेम एवं राहत राशि किसानों को समय पर मिल जाए तो आने वाली रवि की फसल की बुवाई समय से हो जाए ज्ञापन में उपस्थित बाबू सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, राघवेंद्र पटेल तहसील अध्यक्ष बुंदेलखंड किसान यूनियन, शत्रुघ्न सिंह बुंदेला राजू भाई पटेल परमलाल प्रधान पसराई भानु प्रताप अतरसुंआ आसाराम पूर्व प्रधान लाखन सिंह पटेल बघेरा मुमताज अली पुष्पेंद्र प्रधान परसा सतीश कुमार सूरज सिंह रतीराम राजू अमित दुबे रोहित पाठक खिलाबारी पहाड़ सिंह पटेल अंगद लाल सुरेंद्र प्रसाद दरियाव सिंह पुष्पेंद्र राजा खिलावरी क्षेत्र के सभी किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial