रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा -कटेरा से पड़रा की ओर जाने बाली सड़क पर कुम्हारों की टेंडी के पास रोड के दोनों ओर दुकाने खुलने से जहां एक नया मार्केट हो गया है लोगों को सुविधा हुई लेकिन दुकानों के सामने ग्राहकों द्वारा लगाई जा रही बेतरतीब मोटरसाइकिलों ने आम रास्ता रोककर जाम लगाने का काम भी किया है जिससे दिन भर रोड से निकलने बाले छोटे बड़े वाहन जाम से जूझते नजर आते हैं और रही सही कसर रोड पर सब्जी बेचने बालों ने पूरी कर दी सड़क पर डलियाँ रखकर सब्जी बेचने बालों ने पूरे रोड पर ही कब्ज़ा कर रखा है कोई जगह न होने के कारण ग्राहक बीच रोड पर आड़ी तिरछी मोटरसाइकिल पार्क करके सामान खरीदने चले जाते हैं चाहे निकलने के किसी को जगह हो या न हो इसी बात पर रोज किसी न किसी का विवाद होता रहता है हालत यह है की इतने छोटे से स्थान पर सड़क पर सब्जी बाजार मछली बाजार मीट मुर्गा अंडा चाट के ठेले सभी की दुकाने सजी हुई हैं जिससे शाम होते ही जाम लगना एक रूटीन हो गया है वहीं शाम होते ही सारे पियक्कड़ जोश में आ जाते हैं और पीकर जमकर हुड दंग मचाते हैं शाम होते ही ऐसा लगता है जैसे यहाँ पुलिस प्रशासन का नहीं उपद्रवियों का राज हो ऐसा नहीं की थाना पुलिस इस जाम से दो चार न होती हो कभी कभी तो ज़ब पुलिस की गाड़ी जल्दी में जा रही होती है तो वह भी जाम का शिकार हो जाती है लोगों का कहना है की लोग सब्जी सामान खरीदने आते हैं तो जगह न होने के कारण बीच सड़क पर गाड़ी पार्क कर इधर उधर चले जातें हैं जब कोई बड़ा वाहन आ जाता है तो फंसकर रह जाता तब तक वाहनों की कतार लग जाती है स्कूली बसों के साथ तो यह रोज का सिलसिला हो गया है नगर कटेरा के लोगों ने कर्मठ थानाध्यक्ष कटेरा से यातायात व्यवस्था सुचारु कराये जाने की मांग की हैं
शाम होते ही पड़रा रोड पर लगता है जाम राहगीर जनता है परेशान
