रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।बुंदेलखंड जैसे पिछड़े क्षेत्र झांसी जिले के गुरसरांय में जन्में और साधारणतः खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय के छात्र रहे अरविंद जैन को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में मुख्य अभियंता का दायित्व मिलने पर प्रथम बार गुरसरांय आए अरविंद जैन को गुरसरांय में जैन समाज के लोगों और कस्बे व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों,बुद्धिजीवी वर्ग,व्यापारियों और युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है गुरसरांय जैन मन्दिर में बुजुर्ग व वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलाबचंद जैन,युवा व्यापारी नेता और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार जैन डीकू, जैन समाज के प्रमुख चक्रेश जैन,दीपक जैन नुसार अध्यक्ष नगर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गुरसरांय,जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन,प्रेम जैन पोद्दार, सुनील सिघई,रवि जैन,मुदित जैन,सचिन जैन,बल्लू जैन,सक्षम जैन,मिंटू जैन,अभिषेक जैन सहित सकल दिगंबर जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे वही कस्बे के प्रमुख पूर्व चैरमैन पंडित देवेश पालीवाल,अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चंद्र चौरसिया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हरिश्चंद्र नायक,राष्ट्रभक्त संगठन के प्रमुख आयुष त्रिपाठी,धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,विकास अग्रवाल,सुरेश सोनी सरसैड़ा,कुंवर रामकुमार सिंह,फूल सिंह परिहार,कौशल किशोर,सार्थक नायक,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने खुशी का इजहार किया। जैन मंदिर गुरसरांय में सकल दिगंबर जैन समाज के संरक्षक गुलाब जैन ने महावीर भगवान का स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
सभी के आशीर्वाद से यूपी की सड़के देश में गुणवत्तापूर्ण,बहुउद्देशीय मॉडल बने-अरविंद जैन
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के युवा मुख्य अभियंता अरविंद जैन ने गुरसरांय और क्षेत्र के लोगों द्वारा सम्मानित होने पर कहा की गुरुजनों ने बुजुर्गों ने जो मुझे आशीर्वाद स्नेह और शिक्षा संस्कार दिए हैं और उत्तर प्रदेश की सरकार ने मुझे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी है मेरा प्रयास होगा पूरी ईमानदारी निष्ठा बेहतरीन तकनीक का प्रयोग करके उत्तर प्रदेश की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण बहुउपयोगी बनाकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार का देश में सड़क क्षेत्र में एक मॉडल रूप में पहचाना जा सके तब मेरा संकल्प पूरा होगा उन्होंने कहां पंडित राम सहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय में जो अभी तक छात्र निकले हैं उन्होंने देश और दुनिया में न केवल झांसी जिला बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम गौरवपूर्ण मुकाम पर पहुंचाया है चाहे वैज्ञानिक क्षेत्र हो या मेडिकल या नए-नए शोध आदि क्षेत्रों में गुरसरांय की पहचान बनाई है और सभी के आशीर्वाद से इस दिशा में आगे बढ़ने का काम करूंगा।