रिपोर्ट-शौकीन खान /कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय थाने के चंद कदम दूरी सरकारी अस्पताल परिसर गुरसरांय में रहने वाली सरकारी महिला कर्मचारी के सरकारी आवास से अज्ञात चोर 1/2 सितंबर 2023 की रात्रि इनवर्टर अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है इस संबंध में महिला स्वास्थ्य कर्मी भगवती पत्नी मानिक लाल कुशवाहा निवासी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि 1/2 सितंबर रात्रि 2023 को अज्ञात बदमाश उसके सरकारी आवास से इनवर्टर चोरी करके ले गए हैं जब वह सुबह 2 सितंबर शनिवार को अपने आवास पर पहुंची तो उसका आवास का ताला बाहर से टूटा हुआ मिला वह अंदर गई तो इनवर्टर गायब था इस घटना को सुनकर पूरे सरकारी अस्पताल कैंप में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ गया है और महिला स्वास्थ्य कर्मी ने इसकी सूचना लिखित थाना गुरसरांय को दी है वही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने भी थानाध्यक्ष गुरसरांय को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र अग्रसारित किया है बताया गया है कि मौके पर पुलिस ने भी निरीक्षण किया है लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक मुकदमा दर्ज न होने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।