अधिकारियों के चक्कर फिर भी नहीं हुई सुनवाई

गरौठा झांसी।आज शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में कस्बा गुरसराय मोहल्ला पायगा निवासनी पीड़ित विकलांग महिला मोतीबाई पत्नी जयप्रकाश ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की मोहल्ला पायगा मस्जिद के पास मेरा मकान है जो मेरे नाम है उसमें मेरा भाई हीरालाल पुत्र स्वर्गीय हरीराम जबरन मेरे मकान में रह रहा है और हीरालाल की पत्नी मेरी मारपीट करती है।

इसके साथ ही मेरा सामान घर से फेंक दिया और कहती है जहां जाना हो चली जाओ मैं तुम्हें घर में नहीं रहने दूंगी जबकि मकान टैक्स में दे रही हूं और मकान मेरे नाम है।
इसके साथी पीड़ित विकलांग महिला ने बताया के तहसील मुख्यालय से लेकर झांसी मुख्यालय एवं लखनऊ तक उसने बड़े-बड़े अधिकारियों को इस मामले में अवगत कराया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक टांग से पूर्ण रूप से विकलांग है उसे आने-जाने में बड़ी परेशानी होती है फिर भी कहीं पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है जिससे वह काफी परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial