1 min read
बांदा गौ रक्षा समिति के जिला मंत्री ने गौशाला में पहुंचकर गौ माता का पूजन करके एवं गुड़ खिलाकर मनाया जन्मदिन
गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है की आम जनमानस को जागरूक करके अपना जन्मदिन एनिवर्सरी पार्टी अन्य शुभ कार्य गौशाला में पहुंचकर को पूजन करके एवं गौ माता कुछ ना कुछ खिलाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं आप सभी लोग इस मुहिम के भागीदारी बने जिससे आमजन मानक जागरूक हो जो की भी विश्व विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा लगातार गोवंश के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है की गोवंश को कैसे भूख से बचाया जा सके
जो भी गौ माता के भक्तगण अपना जन्मदिन या अन्य शुभ कार्य गौशाला में जाकर मनाना चाहते हैं वह सभी लोग विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारी से संपर्क करें
9119940513
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8874760750