1 min read
गाय को पूरी तरह स्वास्थ्य हो जाने तक इलाज कर की जाएगी देखभाल
गुरसरांय (झांसी)।गाय को पूरी तरह आराम न मिलने पर और उसकी चोट में और अधिक घाव होने के चलते कराह रही गाय को आज राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले के प्रयास से पशु चिकित्सालय के के डॉक्टर मोहन पाल के द्वारा मोहल्ले वासियों के सहयोग से गाय को पकड़ कर उसका संपूर्ण इलाज कराया गया इस संबंध में धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले ने बताया गाय जब तक पूरी तरह स्वास्थ्य नहीं हो जाती उसकी पूरी देखभाल राष्ट्रभक्त संगठन करेगा और स्वास्थ्य होने पर उसके रहने से लेकर रखरखाव देखभाल की पूरी व्यवस्था की जावेगी बताते चलें गुरसरांय सहित गरौठा, टहरौली तहसील क्षेत्र के संपूर्ण ग्रामों में गोवंशों की लगातार सेवाएं और देखभाल करने में राष्ट्रभक्त संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।