मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई, मालथौन में किया दीनदयाल रसोई का शुभारंभ

रिपोर्टर- करतार सिंह यादव खुरई/सागर।मप्र।

मंत्री भूपेन्द्र भैया ने क्षेत्र में हर गरीब को आवास देने का काम किया है। इतनी बड़ी संख्या में बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाया। उन्होंने क्षेत्र में सड़कें, पानी, बिजली, स्कूल और महाविद्यालय, उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं सहित विकास के कई कार्य किए हैं। वहीं गरीब की थाली कभी खाली न रहे इसके लिए भी मंत्री भूपेन्द्र भैया ने हर संभव प्रयास किए हैं। आज यहां दीनदयाल रसोई का प्रारंभ होना भी मंत्री भूपेन्द्र भैया के दृढ़ संकल्प का नतीजा है। यह बात शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई एवं मालथौन में दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत रसोई सेंटर के शुभारंभ पर कही।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने प्रारंभ में कन्यापूजन किया। मालथौन में शुभारंभ अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला एवं अन्य अतिथियों ने आम नागरिकों के साथ भोजन किया। दीनदयाल रसोई सेंटर मालथौन की पुरानी अस्पताल के भवन में संचालित की जा रही है। वहीं खुरई में संचालित होने वाला रसोई सेंटर नगर पालिका कार्यालय के बाजू में खोला गया है। इन रसोई सेंटरों में लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। रसोई प्रारंभ होने से गरीब व असहाय लोगों में उत्साह का माहौल दिखा। वहीं रसोई के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग भोजन करने पहुंचे।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण अंतर्गत 66 नगरीय निकायों में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। वहीं खुरई एवं मालथौन में उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी पर दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह का संबोधन लोगों ने सुना।

खुरई में आयोजित दीनदयाल रसोई के कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन पार्षद बलराम यादव, अंत्योदय समिति सदस्य निर्मल राज एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार ने दिया। मंडल प्रवीण जैन गढ़ौला ने आभार प्रकट किया।

खुरई में आयेजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, अजीत सिंह अजमान, संजय समैया बाबा, निर्मल कुमार राज, सोनू यादव, हेमंत राजा, विक्रम पार्षद, इंन्द्रराज सिंह, जयराम पार्षद, विनोद राजहंस, राशिद वेग, श्रीमती रश्मि सोनी, प्रतिभा पुरोहित, अर्चना जैन, राजेन्द्र यादव पार्षद, नीतिराज पटैल, राहुल बाहरपुर, काशीराम अहिरवार व मालथौन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, पुष्पेन्द्र सिंह, सिरनाम सिंह, संतोष यादव, बलवीर सिंह, आशा जैन, सुशीला शर्मा, सुरेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र परिहार, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, दुर्ग सिंह परिहार, गोविंन्द सिंह नेंगुवा, प्रेम हिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार सहित भाजपा के नेता व कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial