Posted inझांसी

बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं से जनता को लाभवन्वित किया जावेगा-डॉक्टर अंशुमान तिवारी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।जल्द से जल्द हर प्रकार के मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो और आम लोगों को शासन की मन्शा अनुरूप आधुनिक मशीनों से बेहतरीन स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क मुहैया कराने के लिए नए आए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने सभी कामों पर फोकस करते हुए कुछ अधीनस्थ स्टाफ को की जा रही लापरवाही के लिए एक हफ्ते के अंदर सुधर जाने की हिदायत दी ताकि मरीज से लेकर तीमानदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जा सके और उन्हें शासन की किसी भी योजना से भटकना ना पड़े डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के युद्ध स्तर पर काम करके बनाने के लिए संबंधित स्टाफ को निर्देश दिए आज पत्रकार वार्ता दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ब डॉक्टर सिद्धार्थ रावत ने अस्पताल परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए होने वाले सेमिनारों आदि गोष्ठियों के लिए एक अलग से मीटिंग हॉल की व्यवस्था बनाए जाने हेतु कार्य योजना पर भी मंथन किया इस दौरान लोगों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में आने वाली समस्याओं से भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इस पर कार्रवाई चालू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial