बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है पुलिस – रचना माहौर
महिला हेल्प डेस्क पर खुलकर बताये समस्याएं,शीघ्र किया जाएगा समाधान।
उन्नाव बालाजी। सरकार ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध व महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए हर थाने में महिला हैल्प डेस्क बनाई है।जिनमे महिलाओ से सम्बंधित समस्यायों को महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही सुना जाता है।इसीलिए जब भी कोई ब्यक्ति महिलाओं पर अत्याचार करे,बालिकाओं से असामान्य व्यवहार करें तो इसकी सूचना महिला हेल्पलाइन न01090 व 1091 पर देकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।यह जानकारी कस्वा उनाव के कन्या हायरसेकंडरी स्कूल में महिला सुरक्षा पर बोलते हुए सब इंस्पेक्टर रचना माहौर ने व्यक्त किये।इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी सँख्या में छात्राये उपस्थित रही।इस अवसर पर छात्राओ से जानकारी साझा करते हुए सब इंस्पेक्टर रचना माहौर ने बताया कि बालिकाओं से जुड़े अपराधों पर पुलिस वेहद संवेदनशील होती है।समय रहते पुलिस को अवगत कराएं।पुलिस चौबीस घण्टे आपकी सेवा में तत्पर्य खड़ी है।उन्होंने बताया कि स्कूल आने बाली छात्राओ से कोई भी व्यक्ति असामान्य व्यवहार करें तो बेझिझक इसकी जानकारी अपने माता पिता को दे।तदुपरांत पुलिस हेल्पलाइन नम्बर की सहायता लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।हर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी प्राचार्य दीपक शर्मा,अभिराम शर्मा,राकेश गुप्ता, मांडवी शर्मा,दीपा सक्सेना, रीता गौतम, प्रतिभा झा,पूनम गुप्ता, रूपाली कर्ण,राशि शर्मा, संस्कृति गुप्ता, मांडवी शर्मा,चाहत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
संवाददाता – मनोज तिवारी