आयुक्त ने बर्मी कम्पोस्ट यूनिट का फीता काटकार किया शुभारम्भ
1 min read

आयुक्त ने बर्मी कम्पोस्ट यूनिट का फीता काटकार किया शुभारम्भ

जिला ब्यूरो रिपोर्ट  – संतोष त्रिपाठी

बांदा । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह ने विकास खण्ड बडोखर खुर्द के ग्राम महोखर में गाॅव को स्वच्छ रखने हेतु घर-घर कूडा कलेक्शन कार्य कराये जाने तथा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र महोखर एवं बर्मी कम्पोस्ट यूनिट का फीता काटकार शुभारम्भ किया। इसके पश्चात उन्होंने गाॅव में घर-घर जाकर कूडा एकत्र करने वाली गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने महोखर गाॅव में महिलाओं को कूडा कलेक्शन हेतु दो हरी व नीली रंग की प्लास्टिक की बाल्टियों का वितरण करते हुए कहा कि गाॅव एवं अपने-अपने घरों को स्वच्छ रखने के लिए अलग- अलग सूखे एवं गीले कूडे को एकत्र करें और इस कूडे को घर-घर जाकर कूडा लेने वाली गाडी में इसको अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि इससे स्वच्छता होगी और स्वच्छता होने से बीमारियां नही होंगी और आप लोग स्वस्थ्य रहेंगे। घरों में कूडे व गन्दगी को बाहर करने से मच्छरों से होने वाली डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया आदि वेक्टर जनित बीमारियों से निजात मिलेगी और आपके बीमारियों में खर्च होने वाली धनराशि से बचत होगी। इस कार्य से आपके घर एवं आस-पास का वातावरण स्वच्छ होगा। आयुक्त ने कहा कि इस कार्य में जनसहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है। आप सभी लोग अपने गाॅव को स्वच्छ बनाने में अपने-अपने घरों का अलग- अलग कूडे की बाल्टियों में कूडा एकत्र कर कूडा लेने हेतु आने वाली गाडी में प्रतिदिन अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं गीले कूडे कोे अलग बाल्टी में रखें।

प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन को एकत्र कर इसकी रिसाइकिलिंग करके इसका उपयोग सड़क निर्माण के कार्य में किया जायेगा। पाॅलीथीन बहुत खतरनाक है, यह मिट्टी में कई वर्षोें तक दबे होने के बाद भी गलती नही है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होती है, अतः इसको कूडे से अलग एकत्र करना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हरी बाल्टी में गीला कूडा व नीली बाल्टी में सूखा कूडा एकत्र कर डालें। उन्होंने कहा कि कूडा प्रबन्धन के इस कार्य में सभी लोंगो का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है, अतः सभी लोग इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग अवश्य प्रदान करें। उन्होंने इसके पश्चात ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र में कूडा एकत्र किये जाने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, इस कूडे को अलग-अलग रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एकत्रित होनेे वाले गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाये के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत के 130 परिवारों द्वारा 30 रू0 प्रतिमाह धनराशि दिये जाने हेतु सहमति दी है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्री स्पर्ण कुमार सोनू, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार श्री राधेेश्याम सिंह, ग्राम प्रधान श्री वीरेन्द्र सिंह एवं श्री मनोज द्विवेदी सहित बडी संख्या में महोखर ग्राम की महिलायें एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो रिपोर्ट  – संतोष त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *