रिपोर्टर- करतार सिंह यादव खुरई
खुरई के क्षत्रिय (ठाकुर) समाज ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर साम्प्रदायिकता फैलाने और सामूहिक जातिगत निंदा करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम खुरई को सौंपे ज्ञापन में उक्त मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद समाज के लोगों ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया।
खुरई के क्षत्रिय समाज ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में लेख किया है कि 30 अगस्त को ग्राम बरोदिया नौनागिर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने राजनैतिक लाभ लेने के उद्देश्य से बिना किसी प्रमाण एवं जानकारी के क्षत्रिय (ठाकुर) समाज के विरूद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और समाज को नीचा दिखाने के लिए तथा वोट बैंक के उद्देश्य से क्षत्रिय (ठाकुर) समाज की निंदा करते हुए समाज को नीचा दिखाया। दिग्विजय सिंह द्वारा समाज के मान-सम्मान को आहत किये जाने से क्षत्रिय (ठाकुर) समाज में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए खुरई क्षेत्र के सामाजिक समरसता और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश की है। जबकि खुरई क्षेत्र के सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग एक साथ मिलकर क्षेत्र के विकास कार्यों में सहयोगी रहते हैं। परंतु कुछ बाहरी राजनैतिक दल हमारे बीच टकराव कराकर जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं, जिन्हें हम सफल नहीं होने देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा समाज में सामप्रदायिकता फैलाने का यह कृत्य घोर निंदनीय है। अतः क्षत्रिय (ठाकुर) समाज मध्यप्रदेश के राज्यपाल से मांग करता है कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्रवाई की जावे। एसडीएम खुरई को ज्ञापन सौंपने के बाद क्षत्रिय (ठाकुर) समाज के नागरिकों ने दिग्विजय सिंह का पुतला भी जलाया।