Posted inबांदा

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम पंचायत खैराडा की गौशाला तथा बृहद गौ संरक्षण केन्द्र कनवारा का किया निरीक्षण

बांदा- जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम पंचायत खैराडा की गौशाला तथा बृहद गौ संरक्षण केन्द्र कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खैराडा की गौशाला का निरीक्षण करते हुए सभी गौवंशों की शत्-प्रतिशत रूप से ईयर टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला के चारो ओर सीमेन्ट के खम्भे लगाकर मजबूत तार की फिनिशिंग कराये जाने तथा गौवंशों हेतु भूसा रखने के लिए स्टोर बनाये जाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। उन्होंने गौशाला में सोलर लाइट भी लगाये जाने के साथ गौवंशों के गोबर को एकत्र कर खाद बनाये जाने हेतु कम्पोस्ट पिट भी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि भूसा, चारा एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रखी जाए, इसके साथ ही गौवंशो हेतु हरे चारे की भी व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान समरसेबल का संचालन पाया गया तथा भूसा, चारा व पेयजल उपलब्ध मिला। उन्होंने ग्राम के चैकीदार को टेªन के आवागमन के समय निकट पटरी पर गौवंश न जायें इस पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त गौवंशों का समय से टीकाकरण कराये जाने के भी निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होंने बृहद गौ संरक्षण केन्द्र कनवारा का निरीक्षण किया। उक्त गौशाला में उन्होंने नर एवं मादा गौवंशों को अलग-अलग रखे जाने हेेतु खाली पडी भूमि पर पार्टीसन कराये जाने तथा शत्-प्रतिशत गौवंशों की ईयर टैगिंग कराये जाने एवं हरे चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला में रात में सोलर लाइट की समुचित व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया तथा खाली भूमि पर छायादार बडे वृक्ष लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि केयर टेकर रात में सम्बन्धित गौशाला में ही रूके। उन्होंने सीमेन्ट के खम्भे लगाकर मजबूत फिनशिंग बनाये जाने के निर्देश दिये। उक्त गौशाला एनजीओ द्वारा संचालित है, जिसमें काफी गौवंश मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने गौवंशों का पूजन कर गुड खिलाया। उन्होेंने निरीक्षण के दौरान सोलर प्लांट से वाटर पम्प चलता पाया गया तथा गौशाला में पर्याप्त भूसे का स्टाक भी मिला। उन्होंने केयर टेकर को निर्देश दिये कि नवजात व छोटे गौवंशों को विशेष ध्यान रखते हुए उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए तथा यदि कोई गौवंश बीमार की स्थिति में है तो तत्काल उसका इलाज कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial