डॉo संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ निःशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
1 min read

डॉo संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ निःशुल्क नेत्र एवं स्त्री रोग परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

झांसी। विश्व ओलंपिक खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाकर भारत का नाम गौरांवित करने वाले हॉकी के महान जादूगर मेजर दद्दा ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर गटैल की बगिया, डडियापुरा भूतनाथ मंदिर के समीप श्री भोलेनाथ खाती बाबा साईं सेवा समिति झांसी द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग एवं स्त्री रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉo संदीप सरावगी का समिति के पदाधिकारी बृजेंद्र साहू, नीलम सकरैया ने पुष्माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात डॉo संदीप सरावगी ने मेजर दद्दा ध्यानचंद की के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉo जीo एसo अर्गल द्वारा मरीजों के नेत्र की जांच की गई। तो वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उषा अर्गल द्वारा महिलाओं की जांच की गई। शिविर में 340 मरीजों का नेत्र परीक्षण एवं 40 महिलाओं की जांच की गई, जिसमें लगभग 30 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा कि विश्व ओलंपिक खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाकर झांसी एवं भारत का नाम गौरांवित करने वाले हॉकी के महान जादूगर मेजर दद्दा ध्यानचंद को मेरा नमन। आगे कहा कि डॉक्टर्स विकट परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहते हैं, चुनौतियों का सामना करते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर अन्य की जान बचाते हैं। डॉक्टर मसीहा का पर्याय है। अधमरे इंसान में जान फूँकने, रोगियों को स्वस्थ करने एवं हमारे अपनों की जान बचाने में डटे रहते हैं वही डॉक्टर है, वही मसीहा है। ईश्वर, माता-पिता और रिश्तेदारों की सूची में यदि डॉक्टरों को शामिल न किया जाए तो मन संतुष्ट नहीं होता है। जब-जब लगा कि अब इस दुनिया को अलविदा कहने का समय आ गया है तब-तब ईश्वर के रूप में डॉक्टरों ने हम लोगों के जीवन में दस्तक दी और असमय मृत्यु को खदेड़ दिया। इस अवसर पर समिति से संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, अनिल वर्मा, प्रकाश साहू, संतोष साहू, नरेंद्र साहू, बृजेंद्र साहू, पंo दिनेश जोशी, नेहा सकरैया, मोहित वर्मा, बृजमोहन त्रिपाठी, सोनू ठाकुर, समीर खान, राहुल गोस्वामी, अनूप करोसिया, बंटी करोसिया, राकेश खुल्लर, विष्णु प्रजापति, अखिलेश चतुर्वेदी, संजीव बुंदेला, सुधीर वर्मा, कमलेश साहू सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे। शिविर का संचालन अज्जू महरौलिया द्वारा एवं अंत में राम प्रकाश साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *