रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । अपर पुलिस अधीक्षक महोबा (नोडल अधिकारी डायल-112) पुलिस लाइन अवस्थित सांस्कृतिक मंच में चल रहे पीआरवी कर्मियों के 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा बेहतर पुलिसिंग हेतु अवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पीआरवी वाहन में नव नियुक्त पुलिस कर्मियों को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए ‘बेसिक पुलिस टैक्टिस’ का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । मुख्यालय 112-यूपी के दिशा-निर्देश में महोबा जिले के 40 पुलिस कर्मियों जिनमें 09-मुख्य आऱक्षी, 30-आरक्षी, 01-महिला आरक्षी को बुनियादी पुलिस रणनीति की जानकारी दी गयी, प्रशिक्षण में पीआरवी द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों को भी शामिल कर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
पीआरवी वाहन में तैनात होने वाले नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्य के दौरान यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार करने की ज़रूरत पड़े तो उसको कैसे गिरफ्तार किया जाये, किसी संदिग्ध व्यक्ति या स्थान की तलाशी कैसे लेनी है और इस दौरान किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना है, पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है । इसके साथ ही गिरफ्तारी के दौरान होने वाली अप्रिय घटनाओं और पीआरवी के साथ सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।