समाज की सुरक्षा में दिन रात लगे पुलिस विभाग के भाइयों के साथ एकल अभियान की बहनों ने मनाया राखी का त्योहार ।
मुस्करा, हमीरपुर-जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति , आम जनमानस त्योहार की खुशियां परिवार के साथ मनाता है उस समय हमारी खुशियों की सुरक्षा कर रहे अपने घर परिवार से दूर पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ एकल अभियान की 2 दर्जन बहनों ने संच अध्यक्ष जनसेवक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में मनाया रक्षाबंधन उत्सव । मुस्करा थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने सभी बहनों को मिठाई खिलाकर मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी शक्ति नारी सम्मान नारी स्वावलंबन के मंत्र के साथ उत्तर प्रदेश में नारी सुरक्षा के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया । संच अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने सभी आचार्य बहनों को दीवाल लेखन में सभी हेल्पलाइन नम्बर लिखने की सलाह दी । कार्यक्रम में सब इंपेक्टर नंदकिशोर यादव , मुहम्मद सुल्तान, पंधारी सरोज,राजकुमार सिंह सहित समस्त मुस्करा कोतवाली स्टाफ रहा एवं संच प्रमुख रचना यादव , समिति सचिव अंकुर तिवारी, पीयूष त्रिपाठी, सहित मुस्करा संच के सभी आचार्य भगिनी एवं बन्धु उपस्थित रहे ।