स्कूली छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों को बांधा रक्षासूत्र
1 min read

स्कूली छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों को बांधा रक्षासूत्र

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत जनपद महोबा अवस्थित सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महोबा की स्कूली छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को राखी बांधी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान की बात कर सुरक्षित परिवेश के लिये धन्यवाद दिया तथा ऐसे ही अक्षुण्य सुरक्षा प्रदान किये जाने की बात कही । इसके उपरान्त स्कूली बच्चियों ने पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी राखी बांधकर रक्षाबन्धन के पर्व को मनाया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पुलिस कर्मी जो त्यौहारों के दौरान जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अनवरत अपने ड्यूटी/कर्तव्य में डटे रहते हैं, सभी ने स्कूली छात्राओं/बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर रक्षा का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *