बाल सभा का गठन किया गया
रिपोर्ट-संतोष त्रिपाठी ब्यूरो बांदा
कमासिन बांदा– विकासखंड कमासिन की ग्राम पंचायत ममसी खुर्द में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल सभा का गठन किया गया ।छात्र और छात्राओं की अलग-अलग सभा बनाई गई। छात्रों की तरफ से अध्यक्ष रजत यादव ,उपाध्यक्ष वीर सिंह, शिक्षा मंत्री सोमदत्त, सुरक्षा मंत्री संदीप यादव ,खेलकूद मंत्री राहुल वर्मा ,स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री अंश यादव, योजना मंत्री ओम सविता, प्रसार मंत्री नीरज कुमार, शिक्षा उप मंत्री संजय कुमार, सुरक्षा उप मंत्री जितेंद्र प्रजापति ,वहीं छात्राओं की तरफ से अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष नीलम यादव, शिक्षा मंत्री शोभा देवी ,सुरक्षा मंत्री उपासना देवी, खेलकूद मंत्री रवीना देवी, स्वास्थ्य मंत्री शशि देवी, खाद्य मंत्री राधा देवी, योजना मंत्री नेहा देवी, संचार व प्रसार मंत्री काजल देवी, शिक्षा उप मंत्री पूजा देवी ,सुरक्षा मंत्री गुड़िया देवी, खेलकूद उप मंत्री रोशनी देवी को चुना गया। ग्राम प्रधान देव शरण यादव द्वारा समस्त बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और हर तरह की सहायता करने का वचन दिया गया। प्रधानाचार्य प्रदीप बाथम ने बाल सभा के उद्देश्यों की जानकारी दिया ।गोष्ठी में बाल हितैषी प्रमोद कुमार द्विवेदी मुख्यमंत्री फैलोशिप, बच्ची लाल यादव ए आर पी, जिला कृषि अधिकारी, ओंकारेश्वर यादव सचिव, ब्रजेश कुमार, सौरभ सिंह अनुदेशक, समीर यादव सचिव की उपस्थिति सराहनीय रही तथा गांव की जनता भारी मात्रा में उपस्थिति रही।