रिपोर्टर -महादेव भास्कर कटेरा
झांसी -कटेरा नगर पंचायत के मुहल्ला सुरईपुरा में कबीर मंदिर के पास कटेरा से पड़रा जाने बाली सड़क इन दिनों पानी भरने से दरिया बन गयी है महीनों से सड़क पर भरे पानी से गहरे गहरे गड्ढे बन गये हैं जिससे आये दिन राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं और जिम्मेदारों को कोस रहे हैं बतादें की पड़रा रोड पर सुरईपुरा में सड़क के दोनों ओर मकानों का निर्माण हो जाने और पानी के निकास की कोई व्यवस्था न होने से बरसात का पानी सड़क पर भरने लगा जिससे यह समस्या बनी हुई है कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से सम्बंधित विभाग एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण भी कराया गया लेकिन किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा लोगों का कहना है की जनता ने जनप्रतिनिधि को इसलिए ही चुना है की वह जनता की ओर से जन समस्याएं को विभागों शासन प्रसाशन से हल कराएं जन प्रतिनिधि यह कह कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं हट सकते की यह तो सड़क पी डब्लू डी की है या अन्य विभाग की है यदि नगर पंचायत सीमा के अंदर कोई समस्या है तो इसका नगर पंचायत प्रशासन वैकल्पिक तौर पर समाधान करा सकता है लोगों का कहना है की यदि दस ट्राली मोरम मिट्टी इस गड्ढे में भरवा दी जाय तो कुछ समाधान हो सकता है
कटेरा से पड़रा जाने बाली सड़क बनी तालाब
