रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 26.08.2023 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा व श्री उमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में श्री गणेश कुमार, थानाध्यक्ष चरखारी द्वारा गठित की गयी उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी मय हमराह उ0नि0 रावेन्द्र कुमार पाण्डेय, का0 जयदीप पटेल , का0 चंदन पांचाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना चरखारी क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला खंदिया हनुमान मन्दिर के समीप दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. योगेश अहिरवार पुत्र छिद्दी अहिरवार उम्र 20 वर्ष 2.सिद्ध गोपाल पुत्र वंशी रैकवार उम्र 32 वर्ष 3.रोहित रैकवार पुत्र राजकुमार रैकवार उम्र 24 वर्ष समस्त निवासीगण मोहल्ला खंदिया कस्बा व थाना चरखारी जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से मौके पर मालफड़ 9100/- रु0, 52 अदद ताश पत्ता व जामा तलाशी 4900 रु0 कुल 14000/- रुपया बरामद किया गया, अभियुक्तों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चरखारी में मु.अ.सं. 170/23 धारा 13 G ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1.उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी
2.उ0नि0 रावेन्द्र कुमार पाण्डेय
3. का0 जयदीप पटेल 4. का0 चंदन पांचाल थाना चरखारी जनपद महोबा
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-
1. योगेश अहिरवार पुत्र छिद्दी अहिरवार उम्र 20 वर्ष 2. सिद्ध गोपाल पुत्र वंशी रैकवार उम्र 32 वर्ष 3.रोहित रैकवार पुत्र राजकुमार रैकवार उम्र 24 वर्ष समस्त निवासीगण मोहल्ला खंदिया कस्बा व थाना चरखारी जनपद महोबा
बरामदगीः-
मालफड़ 9100 रु0, 52 अदद ताश पत्ता व जामा तलाशी 4900 रु0 कुल 14000 रुपया