थाना पनवाड़ी में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
पनवाड़ी महोबा- रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और इस्लामिक पर्व चिहल्लुम के मद्देनजर शुक्रवार शाम कोतवाली प्रांगण में सद्भावना समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे द्वारा उपस्थित लोगों से विचार विमर्श कर कस्बा में निकाले जाने वाले सालाना चेहल्लुम जुलूस की रूपरेखा तय की गई। पैगंबर मोहमद साहब के नवासे हसन, हुसैन व अन्य लोगों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत के चालीसवें पर सांकेतिक चेहल्लुम ताजिये और जुलूस निकाले जाने की परंपरा है। इस दौरान नगर के मुल्लनपुरा, मंडी, काजी तलाब, पठानपुरा और देवगन पुरा से जुलूस निकाला जाएगा। इस साल यह पर्व छह सितंबर की शाम व सात तारीख की सुबह मनाया जायेगा। बता दें कि इस साल सात सितंबर को ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव त्यौहार की धूम मचने वाली है। इसे देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पांडे ने दोनों समुदायों से शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ अपने अपने उत्सवों को मनाने का आग्रह किया। बैठक में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार मिश्रा, नगाराघाट चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार वर्मा, अजीज मंसूरी, सिद्धू मोलबी साहब, मुकीम, रसूल, फरीद, जखा प्रधान देवेन्द्र कुमार राजपूत, भरवार प्रधान राजू राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।