छतरपुर/ बिजावर/ मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत वन मंडल बिजावर द्वारा लघु समिति की 17 समिति के 65 गांवो में तेंदूपत्ता संग्रहकों को जूता चप्पल साड़ी एवं पानी की बोतल का वितरण बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला के मुख्य अतिथि में किया गया इस अवसर पर बिजावर रेंजर एके तिवारी वन मंडल अधिकारी मौजूद रहे यह कार्यक्रम बिजावर तेंदूपत्ता गोदाम खंदा वन मंडल परिसर में संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक जी के द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में छाता की राशि ₹200 भी भेजी गयी कार्यक्रम में 65 गांव के महिला पुरुष तेंदूपत्ता श्रमिक वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरित की गई
