दिगंबर जैन महासमिति झांसी संभाग (पुरुष ) द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
1 min read

दिगंबर जैन महासमिति झांसी संभाग (पुरुष ) द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

झाँसी। दिगंबर जैन महासमिति झांसी संभाग पुरुष के द्वारा श्री करगुवा जी जैन मंदिर के प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष शिरोमणि जैन एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया जिसमें आज भगवान श्री 1008 पारसनाथ जी के 2800 में निर्वाण महोत्सव पर फलदार वृक्षों को लगाकर निर्वाण महोत्सव मनाया गया हर एक पेड़ को लगाने वालों ने जिम्मेदारी ली कि जब तक यह पेड़ बड़ा नहीं हो जाएगा तब तक उसका पालन पोषण और देखरेख वह व्यक्ति करेगा !
इस अवसर पर दिगंबर जैन महा समिति के युवा मंत्री विकास जैन नगरा कुलदीप जैन करूंगा जी संभागीय महिला महामंत्री प्रीति शिरोमणि जैन एवं दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष बाबू प्रकाशचंद जैन महामंत्री कमल जैन लोकपथ निर्माण मंत्री भागचंद जैन राजकुमार बाबा सुनील जैन जैनको अशोक जैन जेनिथ मनोज जैन अछरौनी ललित जैन सिद्धार्थ जैन विजय जैन श्रीमती इंदिरा जैन श्रीमती रचना श्रीमती रजनी जैनको श्वेता जैन शैली जैन विकास जैन अजय जैन धर्मेंद्र जैन श्रीमती रानी जैन प्रीति कुलदीप जैन आदि लोग उपस्थित रहे अंत में आए हुए अतिथियों का आभार श्रीमती प्रीति जैन ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *