पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपद में पंजीकृत गैगेंस्टर एक्ट के अभियोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी दिये निर्देश
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
आज दिनांक 24.08.2023 को श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा द्वारा श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमों की समीक्षा की गयी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गैंगेस्टर एक्ट की पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा के दौरान अभ्यस्त अपराधी जिनके द्वारा समाज विरोधी क्रिया कलाप करते हुए अपराध को किये जाने तथा अपराध में लिप्त रहकर अवैध तरीके से संपत्ति का अर्जन करने वाले अपराधियों के अपराध सम्बन्धी तुलनात्मक आंकडों एवं उनके अपराध से अर्जित सम्पत्ति का अवलोकन कर शासन के मंशानुरुप अपराध के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत अपराधियों के विरुद्ध 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये।
इस दौरान जनपद के सभी थानों में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।