संपर्क कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 13 सितंबर को होगा धरना-डॉक्टर चंद्रभान सिंह
1 min read

संपर्क कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 13 सितंबर को होगा धरना-डॉक्टर चंद्रभान सिंह

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)।माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मंडलीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों ने नगर के खेर इंटर कॉलेज में शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना ।साथ ही 13 सितंबर को होने वाले धरने में एकजुटता रखने की बात कही।विद्यालय के संस्थापक पंडित राम सहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह यादव ने कहा कि सरकार धारा 21 एवं 18 का को समाप्त कर रही है जो अध्यापकों के साथ अन्याय है,जिसके लिए शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करेगा तथा शिक्षकों की लंबित समस्याओं के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा ।उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है उसके लिए जहां तक कुर्बानी देनी होगी देंगे, लेकिन पुरानी पेंशन हर हालत में लेकर रहेंगे। जिला मंत्री प्रवीण चंद्र तिवारी ने कहा कि नई पेंशन नीति का पैसा शेयर बाजार में लगाया जा रहा है, जिसका कोई पता नहीं है इसके लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा, मंडलीय मंत्री मिलन गुप्ता ने कहा कि संगठन शिक्षकों के हित के लिए कार्य करता रहा है, उन्होंने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर को मंडलीय स्तर पर आयोजित धरने के लिए कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोग आकर भाग ले। संगठन के पूर्व जिला मंत्री एवं संरक्षक राजेंद्र पटसारिया ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन व्यावसायिक शिक्षिकाओ को पूर्ण वेतन तथा पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मुद्दों के लिए एक जुटता की आवश्यकता है ।जिला मंत्री शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि संगठन में वह शक्ति है कि जो सरकार को बात मानने के लिए विवश कर देगी, इसके लिए पूर्ण एकता बनाए रखें ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया। अंत में प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बल का विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह पटेल,संतोष कुमार शाक्य, भूपेंद्र पंथी ,विवेक मुद्गल, लाखन सिंह यादव, बशीर खान ,जय मंगल यादव, जितेंद्र पटेल कुम्हरिया,बाबूराम, जयप्रकाश वर्मा, दुर्गा प्रसाद, रसिक शिरोमणि शर्मा, बलवीर सिंह ,राजवेन्द्र सिंह बुंदेला ,पुष्पेंद्र वर्मा ,अशोक पटेल ,शैलेंद्र श्रीवास्तव, संजय दोन्देरिया ,कमलापत उपाध्याय ,दिनेश कुमार वर्मा, सरजू शरण पाठक, राजेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार तिवारी, वरुण कुशवाहा, दीनदयाल ,विनोद कुमार ,इंद्र भूषण द्विवेदी ,सुनील कुमार व्यास ,जयप्रकाश बरसैया, राजेश चंद्र ,अर्चना मोदी ,मंजू वर्मा ,अमित भदौरिया राजबहादुर सिंह,मंजू, राकेश कुमार व्यास, रामसेवक गौतम, मुकेश कुमार खेर, अशोक आर्य ,सुरभि पटेल, प्रियंका पचौरी, अलख प्रकार शर्मा, राम प्रकाश पचौरी, कुलदीप कोदबलकर, प्रवीण सिरोही ,कुलदीप वर्मा,कौशलेश मिश्र, देवेंद्र पटेल ,समता पांचाल, मुन्ना नामदेव, रवि सेन ,कन्हैयालाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *