Posted inछतरपुर

पार्षद सहित तीन पर शासकीय कार्य में बाधा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ बिजावर /बिजावर नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को साफ स्वच्छ बनाये रखने का अथक प्रयास आम नागरिकों के सहयोग से किया जा रहा है बहीं चुनावी माहौल चर्चा में बने रहने के उद्देश्य से आज शासकीय कार्यालय नगर परिषद के अंदर ही आम आदमी पार्टी पार्षद एवं अन्य लोगों के द्वारा गंदगी फैला दी गई जानकारी के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नं. 9 आम आदमी पार्टी से निर्वाचित पार्षद कुमारी दिव्या अहिरवार द्वारा लगातार चर्चा में बने रहने की मंशा से कई कार्य किये गये आज नगर परिषद कार्यालय में जाकर तोडफोड कर गालियाँ देने और जान से मारने के मामले में तीन लोगों पर जिनमें पार्षद दिव्या अहिरवार उषा अहिरवार एवं राहुल अहिरवार पर धारा 353,294,506,34 में एफआईआर दर्ज की गई है आरोप है बार्ड की साफ सफाई स्वच्छता को लेकर मटकीयों में गंदगी ले जाकर नगर परिषद के अंदर प्रदर्शन किया जा रहा था अचानक पार्षद के साथ कुछ अन्य साथी नारे लगाते उग्र होते हुए सीएमओ के चेंबर के सामने मटके फोडकर गंदगी फैला दी और आरोप है कि पार्षद के साथ तीन अन्य लोगों ने सीएमओ के चेंबर में जबरन घुस कर गाली गलौंच कर जान से मारने की धमकी दी! शोर शराबा सुनकर कर्मचारी भी चेंबर में पहुंचे तब तीनों आरोपी सीएमओ संतोष सैनी की टेविल पर मौजूद कागज फैंक रहे थे और गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे! कर्मचारियों के पहुंचते ही सभी आरोपी बाहर निकल आये! घटना के समय नगर परिषद द्वारा तत्काल थाना पुलिस को सुचना दी गई थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर मामला शांत किया! मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा घटना की रिपोर्ट बिजावर थाना जाकर की गई जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial