Posted inमहोबा

शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा विकास खण्ड पनवाड़ी में चन्द्रयान3के सफलता पूर्वक लेंड के लिए ईश्वर से की कामना

रिपोर्ट- मकबूल खान पनबाड़ी

पनवाड़ी- शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा विकास खण्ड पनवाड़ी में आज सभी स्टूडेंट्स एवम स्टाफ ने टेलीविजन के माध्यम से हाथों में तिरंगा लिए चन्द्रयान3के सफलता पूर्वक लेंड के लिए ईश्वर से कामना की कुछ क्षणों में भारत देश एक नया कीर्तिमान स्थापित करने बाला है दक्षिणी ध्रुव परलेंड करने बाला भारतीय विक्रम लेंड चन्द्रमा पर उतरने जा रहा अगर भारत कामयाब होता है तो विश्व का चौथा देश होगा जो चन्द्रमा पर स्थापत्य होगा और दक्षिणी ध्रुव पर अपना विक्रम लेंड उतरेगा तो विश्व का पहला देश होगा अभी तक विक्रम लेंड आसानी से चन्द्र पर चक्कर लगा रहा और धीरे धीरे कामयाबी रचने जा रहा करोड़ो लोगो की दुआएं एक साथ भारत के पक्षमें आ रही है कि भारत एक नया कीर्तिमान स्थापित करे आज सम्पूर्ण विश्व की आशा भारत की ओर है कि भारत चांद पर तिरंगा फहराने जा रहा है उक्त अवसर पर समस्त साई धाम के स्टाफ ने साई मंदिर में पूजा अर्चना करईश्वर से वंदना की की भारत जल्द यह कीर्तिमान हासिल करें स्कूल इंचार्ज उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव का पल है आगे शाम पांच बजकर पन्द्रह मिनट से छः बजकर पन्द्रह मिनट तक इसरो का सीधा प्रसारण लाइव स्टूडेंट्स को दिखया जाएगा कि किस प्रकार भारतीय वैज्ञानिकों ने सफलता पूर्वक इतिहास रचा और चंद्रमा परविक्रम लेंडर को सॉफ्ट लेंड कराया उन्होंने अग्रिम शुभकामनाये दी भारतीय इसरो वैज्ञानिकों को की भारतीय वैज्ञानिकोंने विश्व में नया कीर्ति मॉन स्थापित करने जा रहा है उक्त अवसर पर खेमचंद्र सर् नितिन, प्रदीप, कौशल्या प्रीति स्वाति शिल्पी, रश्मि, अन्नपूर्णा, सोनम, दृगपाल अटल मुकेश ईश्र्वर पन्ना लाल आदि सहित सबने मिलकरईश्वर से प्रार्थना की भारत नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial