भीषण गर्मी में बिना लाइट के पंखे की हवा लेकर खिले नौनिहालों के चेहरे
1 min read

भीषण गर्मी में बिना लाइट के पंखे की हवा लेकर खिले नौनिहालों के चेहरे

रिपोर्ट मकबूल खान पनबाड़ी

पनवाड़ी/महोबा
विकास खंड पनवाड़ी के अन्तर्गत एक गांव आता है जिसका नाम महोबकण्ठ है. यहाँ के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत महेंद्र कुमार तिवारी हैं. श्री तिवारी ने बताया कि जहाँ एक ओर ऐसी भीषण और उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर विधुत सप्लाई की आंख मिचोली के कारण विधुत उपकरण ठप रहते हैं. विद्यालय में लाइट के साथ-साथ पंखे तो लगे हुए हैं. पर सप्लाई कम मिलने के कारण बच्चे उमस भरी गर्मी में बेहाल नजर आ रहे थे. बच्चों की ये दशा वो देख नहीं पा रहे थे. इसलिए श्री तिवारी ने बिना विभागीय सहायता के अपने निजी धन से विद्यालय में नया इन्वर्टर कनैक्शन लगवा दिया है. इन्वर्टर से पंखे की हवा लेकर बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं. गर्मी के कारण जो छात्र एवं छात्राएं कक्षाओं में अनुपस्थित रहते थे. इन्वर्टर की खवर सुनकर वो बच्चे भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे. और अध्ययन कार्य भी प्रगति पर हैं. वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक प्रधानाचार्य के इस कार्य की भूर-भूर प्रशंसा कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *