रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 23 अगस्त बुधवार को थाना परिसर गुरसरांय में विवेचना कक्ष एवं 16 बेड का आवास का विधिवत हवन पूजन थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने करके निर्माण कार्य की हरी झंडी दे दी गई है। आज विधि विधान से हवन पूजन पंडित राहुल गौतम,पंडित कार्तिक पाठक ने कराया इस दौरान हवन पूजन और भूमि पूजन में प्रमुख रूप से ओम साई कंस्ट्रक्शन आगरा के प्रमुख रवी चौधरी,राज प्रताप सिंह राठौर,दीपक शर्मा, गौरव शर्मा और मीडिया से प्रमुख रूप से कुंवर रामकुमार सिंह, कौशल किशोर,पार्षद अजय मौर्या सहित बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद था बताते चलें जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस का लगातार प्रयास रहा है कि गुरसरांय थाना परिसर में कार्यालय से लेकर आवास आदि बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएं और उनके प्रयास से व्यावहारिक रूप में उक्त काम का आज थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ कर दिया है बताते चलें त्रिनेत्र योजना के तहत गुरसरांय थाना अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 200 कैमरे लगा दिए गए हैं और इसका नियंत्रण को स्क्रीन कक्ष गुरसरांय थाना सभागार में स्थापित कर दिया गया है इससे अपराध नियंत्रण में बहुत बड़ी मदद पुलिस विभाग को जहां मिलेगी वहीं आम जनता को सुरक्षा की दृष्टि से तीसरा नेत्र अपने में सर्व शक्तिमान बनकर उभरेगा।