विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
झांसी- आज दिनांक 23.08.2023 को मो. कमर, अपर नगर आयुक्त, द्वारा ईलाइट चैराहे से, पुलिस लाईन, कचहरी चैराहे, बस स्टेण्ड, नवीन खाद्यान्न सब्जी मंडी, लक्ष्मीगेट, बड़ा बाजार, मानिक चैक से होते हुये सिद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री एस0के0 सिंह मुख्य अभियन्ता, श्री राघवेन्द्र सिंह पशु कल्याण अधिकारी, श्री धीरेन्द्र गुप्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राधेश्याम कर निर्धारण अधिकारी, श्री सै0 रिजवान हैदर जैदी प्रभारी मार्ग प्रकाश, श्री अगम कटियार सहायक अभियंता, श्री राजकुमार भद्रसेन सहायक अभियन्ता, श्री अशोक कुमार अवर अभियन्ता, श्री प्रदीप अग्निहोत्री सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, श्री ओमवीर सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक क्षेत्रीय एवं मा0 पार्षद श्री राहुल कुशवाहा उपस्थित रहे। निरीक्षण मंे निम्न कमियां पाये जाने पर निर्देश दिये गये।
निरीक्षण में पुलिस लाईन में रोड साईड झाड़-झंकाल लगे हुये पाये गये। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सहायक अभियंता एवं सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण में रोड साईड पर लगायी जाने वाली स्ट्रीट लाईट स्ट्रेक्चर खाली पाया गया जिसमें से लाईट के तार निकले हुये पाये गये। मौके पर निर्देश दिये गये कि तत्काल पोल लगाकर लाईट लगवायी जाये एवं निकले हुये तारों को व्यवस्थित किया जाये। जिससे विद्युत प्रवाह न हो सके।
पुलिस लाईन एस0एस0पी0 आॅफिस के पास रोड साईड पटरी क्षतिग्रस्त पायी गयी एवं झाड़-झंकाल लगे हुये पाये गये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा मौके पर निर्देश दिये गये कि उक्त की साफ-सफाई कराते हुये क्षतिग्रस्त पटरी को सही कराया जाये।
कचहरी चैराहे पर रोड साईड काफी गंदगी पायी गयी एवं पानी भरा हुआ पाया गया। जिसे साफ कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कचहरी चैराहे पर लाईट के तार सड़क पर खुले/पड़े हुये पाये गये जिससे विद्युत प्रवाह की सम्भावना बनी हुई हैं। सडक पर पडे खुले तारो को व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बस स्टैण्ड के पास स्थित नवीन खाद्यान्न सब्जीमंडी का निरीक्षण किया गया। बस स्टेण्ड एवं नवीन खाद्यान्न मंडी के पास काफी गंदगी एवं कूढ़े के ढेर लगे हुये पाये गये। मौके पर उपस्थित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये गये की तत्काल सफाई करायी जाये एवं प्रतिदिन समय से सफाई करायी जाये एवं कूढ़े के ढेर को तत्काल उठवाया जाये।
नवीन खाद्यान मंडी के बाहर एवं सड़क पर गड्ढे एवं पानी भरा हुआ पाया गया। मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय अवर अभियंता को निर्देश दिये गये कि तत्काल गड्डों को भरवाया जाये।