प्रशाशन की रोक के बाबजूद भी खुले आम बेचा जा रहा ज्वलनसील पदार्थ
झांसी- इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा सभी पेट्रोल पंप पर बोतल में तेल देने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके अलावा हेलमेट नहीं तो तेल नही का बैनर लगा कर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।इसके बावजूद भी कुछ ऐसे लोग है जो रोक के बाबजूद भी चंद पेसो की लालच में पेट्रोल पंप संचालक की सह पर ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में पेट्रोल की बिक्री कर रहे है। एक एसा ही वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक खुले में पेट्रोल बेचता हुआ नजर आ रहा है।
बताया गया है कि सोसल मीडिया पर वायरल हो वीडियो झांसी के लहचुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ का बताया गया है। जहां पर एक युवक पेट्रोल पंप से इकट्ठा तेल लेकर गांव में मन माफिक दामों पर पेट्रोल बेचता हुआ नजर आ रहा है। अब यह बड़ा सवाल है कि प्रशासन की रोक के बावजूद भी आखिर किसकी सह पर खुलेआम ज्वलनशील पदार्थ बिना किसी मानक और सुरक्षा के बेचा जा रहा है। अगर कोई घटना घटित होती है तो कई बेगुनाह इसकी आगोश में आ सकते हैं।