रिपोर्ट-अजीत नायक मऊरानीपुर
झांसी में भोपाल से चलकर मानिकपुर की ओर जा रही तुलसी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। वही इंजन में आई खराबी के कारण ट्रेन लगभग ढाई घंटे तक रुकी रही। जब झांसी से दूसरा इंजन आया। तब जाकर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
घटना 21 अगस्त की रात्रि लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने उक्त घटना का वीडियो बनाया। जिसमे बताया गया है कि भोपाल से चलकर मानिकपुर की ओर जा रही तुलसी एक्सप्रेस जेसे ही रानीपुर और टहरका के बीच पहुची। तभी इंजन में अचानक धुआं उठा। जिसे देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। जिसके बाद चालक द्वारा तत्काल सुझबुझ के साथ फायर उपकरण की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने की वजह से इंजन में खराबी आ गई।और झांसी से दूसरा इंजन मंगवाया गया। लगभग ढाई घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। तथा दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।