ग्रह कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी
रिपोर्ट- उमाकांत गुप्ता टहरौली
टहरौली (झाँसी) टहरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरा में ग्रह कलह के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी कमलेश रायकवार जो दिल्ली में मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता था । जो एक दिन पहले ही अपने गांव पिपरा आया था । मिली जानकारी के अनुसार कमलेश रायकवार ने दो शादियां की हुई थी जिसे लेकर परिवार में कई वार झगड़े होते रहते थे । कुछ ऐसा ही रविवार को हुआ जिसमें झगड़े की नौवत यंहा तक आ गई कि रविवार शाम झगडा होने पर टहरौली थाने तक पहुंच गया। थाने में समझा-बुझा कर आपसी सहमति कराकर परिवार को घर भेज दिया गया था । वंही रविवार की रात को फिर से झगड़ा हुआ तो कमलेश ने सोमवार की सुबह अपने घर पर ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वंही टहरौली पुलिस को जानकारी लगते ही मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है ।
Very interesting information!Perfect just what I was
looking for!Blog monetyze