1 min read
नागपंचमी पर वृद्धा आश्रम में वस्त्र वितरण कर कराया विशाल भंडारा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। 21 अगस्त सोमवार भोले शंकर नागपंचमी के महापर्व पर वृद्धा आश्रम मड़ोरी स्थित पर युवा समाजसेवी पंडित करुणेन्द्र उर्फ तनु व्यास द्वारा वृद्ध असहायों को वस्त्र एवं फल वितरण कर विशाल भंडारा कराया गया इस दौरान बड़ी संख्या में वृद्धा आश्रम के अलावा क्षेत्र के वृद्ध असहाय दीन हीन बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे भोले शंकर का भजन संकीर्तन भी हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हरून,जितेंद्र व्यास,सौरव द्विवेदी,रन्नु छिरौरा,मनीवीर सिंह शाखा प्रवंधक स्टेट बैंक,वीरू गुप्ता,अतुल कुमार,सौरव नायक,कमलेश कुमार,संदीप श्रीवास्तव,अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
You have remarked very interesting points! ps nice website.Raise your business