1 min read
प्लास्टिक पालीथीन बैग का उपयोग शहर में किया प्रतिबन्धित
विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
झांसी – प्लास्टिक पालीथीन बैग का उपयोग शहर में प्रतिबन्धित किया गया है और आम नागरिकों से कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए निरन्तर जन जागरूकता की जा रही है इसी क्रम में क्लाथ वेण्डिंग जोन जो रू0 10/- का सिक्का डालकर थैला निकालेगी। ऐसी वेन्डिंग मशीन का उद्घाटन मा0 महापौर जी द्वारा किया गया। मशीन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क , सुभाष मार्केट, सीपरी बाजार में अधिष्ठापित की गयी है यदि इसके परिणाम सकारात्मक प्राप्त होेते है तो झाॅसी शहर के सभी बाजारों में उक्त वेन्डिंग मशीन अधिष्ठापित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा उक्त कार्यक्रमें नगर आयुक्त महोदय, अपर नगर आयुक्त महोदय , क्षेत्रीय मा0 पार्षद श्री बालस्वरूप साहू एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित हुए।