1 min read
पत्नी को ससुराल लुबाने गया युवक हुआ गायब मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही की तेज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। घर से पत्नी को लुबाने गया युवक लापता होने पर परिवारजनों ने गुरसरांय थाने में कराई सूचना दर्ज प्राप्त विवरण के मुताबिक मोहन पुत्र धान्दू अहिरवार निवासी गांधीनगर गुरसरांय थाना गुरसरांय जिला झांसी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका लड़का अखिलेश पुत्र मोहन उम्र 35 वर्ष 17 अगस्त 2023 समय दिन के 1:00 बजे अपने बच्चों से कह कर गया था कि वह टेहरका तुम्हारी मां को लेने जा रहा हू और शाम को लुबाकर आ जाऊंगा उसके बाद मेरा लड़का अखिलेश जब नहीं लौटा तो प्रार्थी ने रिश्तेदारों से लेकर कई जगह खौजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इस संबंध में 21 अगस्त सोमवार 2023 को गुरसरांय पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर सूचना दर्ज कर ली है।